आज बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, तारकेश्वर की जनता से करेंगे नए वादे
पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली काफी खास होने वाली है क्योंकि उनको आज सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें टक्कर देंगी;
नई दिल्ली। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनावी दौरे पर हैं और आज वह पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी बिगुल फूकेंगे।
पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली काफी खास होने वाली है क्योंकि उनको आज सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टक्कर देंगी। जी हां बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी आमने सामने हैं और दोनों ही आज बंगाल की जनता को लुभाने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले शनिवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। हुगली जिले में आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों ही चुनावी रैलियों को अलग अलग समय पर संबोधित करेंगे। एक तरफ ममता बनर्जी दोपहर 1:30 बजे तारकेश्वर विधानसभा में रैली करेंगी, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी 2:45 बजे हरिपाल विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। दोनों ही शीर्ष नेताओं की नजर तारकेश्वर पर ही होगी क्योंकि तारकेश्वर में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और अब 6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। बता दें कि तीसरे फेज में 31 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। 2016 के चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने यहां की 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और भाजपा ने यहां की 42 में से 18 सीटें जीती थीं।
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और वह ममता बनर्जी का किला ढहाना चाहते हैं लेकिन दीदी को हराना कितना आसान होगा ये तो अब 2 मई को ही पता चलेगा।