आज राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ
संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में शास्त्रीय नर्तकी सोनल मानसिंह, मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा और लेखक राकेश सिन्हा ने आज नवनिर्वाचित सांसदों के रूप में शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 13:20 GMT
नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में शास्त्रीय नर्तकी सोनल मानसिंह, मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा और लेखक राकेश सिन्हा ने आज नवनिर्वाचित सांसदों के रूप में शपथ ली।
उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद तीन बार के सांसद राम शकल ने भी शपथ ली।
इन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा नामित किया गया था।