लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिवस, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिवस पूरे राज्य में जोर-शोर से मनाया गया। सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी;
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिवस पूरे राज्य में जोर-शोर से मनाया गया। सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी।
जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्ता पारंपरिक अंदाज़ में ढोल-नगाड़ों, ताशों और मिठाइयों के साथ लालू आवास पहुंचे। मिठाइयों की टोकरी और ट्रे पर लालू यादव की फोटो लगी पैकिंग ने खास ध्यान खींचा। कई कार्यकर्ता ट्रॉली पर मिठाई, खाजा, रसगुल्ले और लड्डू लेकर आए। बताया जा रहा है कि एक विशेष रूप से तैयार किया गया 78 किलो का लड्डू लालू यादव को भेंट किया गया ।
जश्न के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया। कुछ कार्यकर्ता "लालू स्टाइल बैठक डांस" करते दिखे, तो कुछ ने हाथ में तलवार लेकर परंपरागत तरीके से नृत्य कर रहे हैं। इस दौरान हजारों रुपये हवा में उड़ाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो पार्टी के कार्यकर्ताओं की भक्ति और जोश को दर्शाते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लालू आवास के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। ट्रैफिक पुलिस ने आवास के पास विशेष डायवर्जन भी लागू किया ताकि आम जनता को असुविधा न हो।