आज कर्नाटक के रण में ताबड़तोड़ रैलियां, पीएम मोदी और सोनिया गांधी होंगे आमने-सामने
आज कर्नाटक में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी आमने-सामने होंगे;
नई दिल्ली। आज कर्नाटक में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी आमने-सामने होंगे। कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने आखिरी पड़ाव पर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तूफानी दौरे पर हैं। वे लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
ನಮ್ಮೆಲ್ಲರ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿಯವರ ಮೇ 8,ಮಂಗಳವಾರದ ಪ್ರವಾಸದ ವಿವರ. pic.twitter.com/6kQDiTr6ZE
अब इस चुनावी प्रचार में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आ चुकी है। सोनिया गांधी लगभग 2 साल बाद चुनावी रणक्षेत्र में उतरी हैं। सोनिया गांधी आज यहां एक रैली को संबोधित करेंगे।
Smt. Sonia Gandhi, Former Congress President & UPA Chairperson will be addressing a mega rally in Vijayapura today. #CongressMathomme pic.twitter.com/nGJCPm09FE
खास बात ये हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी एक ही जिले में एकदूसरे के खिलाफ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस चुनाव में दम-खम दिखाएंगे।
Day - 2 Itinerary of Congress President Shri @RahulGandhi's visit to Karnataka where he will be holding rallies & roadshows in Tumakuru & Chikkaballapura Districts.#CongressMathomme pic.twitter.com/cDKlg6e1xr
The second day of Congress President @RahulGandhi's 9th phase of #JanaAashirwadaYatre begins with an interaction with the eminent citizens of Karnataka. We'll bring you all the updates! #CongressMathomme #INC4Karnataka pic.twitter.com/NE8GCu25j6
आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होंगे। ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए मुख्य राजनीतिक दल सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने चुनाव प्रचार का तूफानी दौरा शुरू कर दिया है।
पिछले दो दिनों से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बीजेपी के तमाम दिग्गज कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं। नरेंद्र मोदी एक दिन में 4-4 चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी समेत 40 नेताओं की टीम अलग-अलग जगहों पर रैलियां, जनसंपर्क और रोडशो कर रही है। वहीं अब राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी भी इस चुनाव प्रचार में उतर चुकीं है।