पानी के संकट से गांव को बचाने के लिए बुजुर्ग ने किया दशरथ मांझी जैसा काम

मध्यप्रदेश के हदुआ गांव को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 70 साल के सीताराम राजपूत कुआं खोद रहे हैं।;

Update: 2018-05-24 16:34 GMT

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के हदुआ गांव को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 70 साल के सीताराम राजपूत कुआं खोद रहे हैं। इस बुजुर्ग का काम बिहार के दशरथ मांझी की याद दिलाता है।

 बुजुर्ग को सहयोग देने के लिए सरकार तो दूर ग्रामीणों ने भी मदद नहीं की जबकि गांव पिछले ढाई साल से पानी की समस्या से जूझ रहा है।

       

गांव के लोग पानी को तरसते रहे और राज्य की सरकार को कोसते रहे लेकिन ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया।

ऐसे में 70 साल के बुजुर्ग ने गांव में पानी की कमी को दूर करने के लिए अकेले ही कुआं खोदने का काम शुरू किया। 

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर के सीताराम राजपूत को एक मिसाल बताया।

70-yr-old Sitaram Rajput from Hadua village in Chhatarpur,MP is single handedly digging out a well to help solve water crisis in his village, which the region has been facing since last 2 & a half years without any support. May the authorities help him pic.twitter.com/hWgAf6pqO4

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 24, 2018


 

Tags:    

Similar News