नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए विसर्जित मूर्तियों को जाल से रोका जायेगा

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुगली नदी और और कुछ अन्य क्षेत्रों में नायलॉन जाल लगाने का फैसला किया है;

Update: 2018-10-10 17:34 GMT

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुगली नदी और और कुछ अन्य क्षेत्रों में नायलॉन जाल लगाने का फैसला किया है जिससे मूर्तियों आदि को रोककर नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में विसर्जित की जाने वाली मूर्तियों को जाल से रोका जायेगा जिसे बाद में केएमसी द्वारा क्रेन से उठाया जाएगा। इस तकनीक का उपयोग कदमतला घाट, जज काॅर्ट घाट और निमताला घाटा में विसर्जन स्थलों पर किया जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News