प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए होगी सख्ती

राजधानी की खुदरा बाजार में प्याज का भाव 30 रूपए से 40 रूपए पहुंच गया है और अब दिल्ली सरकार ने कहा है कि आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी आदि थोक बाजारों में गहन निरीक्षण शुरू किए जाएं;

Update: 2017-08-18 23:38 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की खुदरा बाजार में प्याज का भाव 30 रूपए से 40 रूपए पहुंच गया है और अब दिल्ली सरकार ने कहा है कि आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी आदि थोक बाजारों में गहन निरीक्षण शुरू किए जाएं।

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के विभिन्न भागों में खुदरा बाजारों का भी निरीक्षण किया जाए और कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मार्किट इन्टेलीजेन्स सेल, प्रवर्तन शाखा और सर्कल कार्यालयों के अधिकारियों को मिलाकर टीमें गठित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री ने कहा कि यह निरीक्षण इन बाजारों में दैनिक आधार पर किया जाएगा। चूंकि खाद्य वस्तुएं थोक बाजारों में रात के समय लगभग तीन बजे पहुंचती है जहां से ये सुबह जल्दी ही खुदरा बाजारों के लिए बेच दी जाती है,  इसलिए निर्देश दिया गया कि ये टीमें सुबह तीन बजे से सात बजे के बीच मंडियों का दौरा करें।

श्री हुसैन ने आदेश दिया कि प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए ये टीमें कमीशन एजेन्टों, थोक विक्रेताओं, आढ़तियों, खुदरा विक्रेताओं के गोदामों का भी दौरा करेगी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को विशेष अधिकार पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस काम में आवश्यक सहायता हेतु औचक निरीक्षण के लिए गठित की गई टीमों के बारे में क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी सूचित किया जाए।

इमरान हुसैन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निरीक्षण रिपोर्ट उनके अवलोकन के लिए दैनिक आधार पर भेजने के निर्देश दिए। श्री हुसैन ने प्याज के बढ़ते खुदरा मूल्यों पर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि प्याज के खुदरा मूल्यों में बढ़ोतरी के कारण इनकी जमाखोरी की संम्भवानाओं को नकारा नहीं जा सकता।

 

Tags:    

Similar News