नीरजा भनोट की भूमिका निभाना सम्मान की बात: सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि नीरजा भनोट की बायोपिक 'नीरजा' में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और नीरजा की बहादुरी उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है;
मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि नीरजा भनोट की बायोपिक 'नीरजा' में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और नीरजा की बहादुरी उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म पैन एयरहोस्टेस नीरजा भनोट पर आधारित थी, जिन्होंने वर्ष 1986 में एक अंतर्राष्ट्रीय विमान को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद इसके यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
सोनम ने सोमवार को फिल्म के दो वर्ष पूरे होने पर ट्वीट किया, "आज भी नीरजा भनोट का साहस और बहादुरी मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उनकी भूमिका निभाना सम्मान की बात और उनके लिए श्रद्धांजलि थी। नीरजा को दो साल पूरे।"
2 years since Neerja, a story that will live in our hearts forever! 💖 #2YearsOfNeerja@RamKMadhvani https://t.co/rU4P8LWpU8
Even today, the heroism and bravery of Neerja Bhanot continues to move me. It was an honour to play her and pay homage to her indelible memory. #2YearsOfNeerja #Neerja pic.twitter.com/esVyDfJ9fK
सोनम को नीरजा भनोट की भूमिका के लिए काफी प्रशंसा प्राप्त हुई थी।
राम माधवानी निर्देशित फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो और ब्लिंग अनप्लग्ड द्वारा किया गया था।
वहीं माधवानी ने भी पोस्ट किया, "नीरजा को दो वर्ष पूरे हुए। अखिल भनोट, अनीश भनोट.. सोनम कपूर, शबाना आजमी, शेखर रवजियानी और 'नीरजा' की मेरी पूरी टीम का आभारी हूं।"
To a film that's closest to my heart💕 Always a proud moment for me to be part of this beautiful film! #2YearsOfNeerja @AzmiShabana @RamKMadhvani @atulkasbekar @jimSarbh @ShekharRavjiani @SaiwynQ @BlingLive @foxstarhindi pic.twitter.com/9KTWHldA90