सरकार बनाने के लिए हमें 11 दिसम्बर तक नतीजे का इंतजार करना चाहिए :अजीत जोगी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज यहां कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए हमें 11 दिसम्बर तक नतीजे का इंतजार करना चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-03 16:24 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज यहां कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए हमें 11 दिसम्बर तक नतीजे का इंतजार करना चाहिए।
जोगी मुंबई के लीलावती अस्पताल से नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद वापस लौटे हैं। जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) गठबंधन की सरकार बन रही है।
इस दौरान जोगी के साथ उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी, पुत्र अमित जोगी और बहू ऋचा जोगी भी थीं। ये सभी उनके साथ मुंबई गए हुए थे।