बारिश से निपटने के लिये सरकार का आपदा प्रबन्धन फेल-भाजपा

 राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि राज्य में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ;

Update: 2019-07-28 17:34 GMT

जयपुर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि राज्य में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है तथा आमजन को हो रही परेशानी से निपटने के लिये सरकार का आपदा प्रबंधन फेल हो गया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने आज यहां बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री को राज्य की सुध लेने का समय ही नहीं है। राज्य में लगातार हो रही भारी बारसात से गाँव में दो-दो, तीन-तीन दिनों से पानी भरा हुआ है, कई बांध टूटने के कगार पर है तो शहर की सड़कें उखड़ी पड़ी है, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है और सरकार निश्चिंत होकर सो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का आपदा प्रबंधन फेल हो चुका है। बरसात की वजह से राज्य में अब तक पांच-छह मौतें हो चुकी है परन्तु मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की नींद ही नहीं खुल रही है। मीणा ने सरकार से मांग की है कि कमजोर बांधों की अविलम्ब मरम्मत की जाए, जिससे बड़ी जनहानि को रोका जा सकें और शहरों के गड्ढों को अविलम्ब भरा जाए।

Full View

Tags:    

Similar News