ऊंची दरों पर खाद खरीदने वाले किसानों, दुकानदारों के नुकसान की भरपाई हो : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि सरकार ने पहले डीएपी की कीमतें बढ़ाई और फिर उन्हें वापिस लेने का ऐलान कर दिया;

Update: 2021-05-23 01:17 GMT

चंडीगढ। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डीएपी की कीमतों को लेकर फैली भ्रम की स्थिति की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए ऊंची दरों पर इसकी खरीद करने वाले किसानों और दुकानदारों को नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

श्री हुड्डा ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि सरकार ने पहले डीएपी की कीमतें बढ़ाई और फिर उन्हें वापिस लेने का ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच बड़ी तादाद में किसानों और दुकानदारों को बढ़ी हुई कीमतों पर खाद खरीदनी पड़ी। एक तरफ राज्य की भाजपा-जजपा सरकार कहती रही कि कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी और दूसरी तरफ बाजार में बढ़ी हुई कीमतों पर खाद बिकती रही। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह उन किसानों और दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई करे जिन्होंने गत दिनों ऊंचे रेट पर खाद खरीदी है।

विपक्ष के नेता ने कहा कि मंदी, महामारी और महंगाई के इस दौर में किसानों की तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकार को ऐसी नीतियां अपनानी चाहिए जिससे खेती की लागत कम हो। इसका सीधा फायदा आम जनता और देश की अर्थव्यवस्था को मिले। क्योंकि, आर्थिक मंदी के इस दौर में सिर्फ खेती ही है जो अर्थव्यवस्था को सम्भालने का माद्दा रखती है। इसलिए सरकार को अत्यधिक बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती कर किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News