TMC के राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में शामिल होने की हैं अटकलें!
तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्य सभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया
By : एजेंसी
Update: 2021-02-12 16:43 GMT
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्य सभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
वह मनमोहन सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं। उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद पिछले काफी समय से पार्टी से असंतुष्ट चल रहे थे।
उन्होंने राज्य सभा में इस्तीफे के दौरान बंगाल में राजनीतिक हिंसा से खुद को दुखी बताया। दिनेश त्रिवेदी तृणमूल के काफी वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है।
दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के ऐलान से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। अटकलें तो ये भी हैं कि दिनेश त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।