तृणमूल को बड़़ा झटका, अर्जुन सिंह भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के उत्तर 24 परगना के विधायक अर्जुन सिंह के भाजपा में शामिल होने की संभावना को पार्टी के लिए बड़ा झटका;

Update: 2019-03-14 13:44 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उत्तर 24 परगना के भाटपारा से विधायक अर्जुन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

सिंह के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि वह गुरुवार को नयी दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वह इस समय नयी दिल्ली में भाजपा नेता मुकुल राय के घर पर हैं और उनके जल्दी ही भाजपा में औपचारिक रूप में शामिल होने की उम्मीद है।

पश्चिम बंगाल के हिंदी भाषी क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले सिंह औद्योगिक इलाके बैरकपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने यहां से वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी को दूसरी बार टिकट दिया है।

सिंह का भाजपा में शामिल होना तृणमूल के लिए बड़ा झटका हो सकता है। बनर्जी ने मंगलवार को कालीघाट से पार्टी के उम्मीदवार का नाम घोषित करने से पहले सिंह और त्रिवेदी से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री ने सिंह से कहा था कि वह त्रिवेदी की लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें। पंचायत का चुनाव हो या लोकसभा का सिंह तृणमूल के लिए बूथ प्रबंधन का काम बखूबी निभाते रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News