टीएमसी को फिर झटका, विधायक मुनीरुल इस्लाम भाजपा में शामिल

टीएमसी के विधायक मुनीरुल इस्लाम ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है;

Update: 2019-05-29 17:35 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में पार्टा बदलने कि प्रक्रिया जोरों पर है। 24 घंटे के भीतर टीएमसी को दूसरा बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के विधायक मुनीरुल इस्लाम ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।

इसके साथ ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमई दास ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इतना होने बाद भी भाजपा ने दावा किया है कि टीएमसी के 6 और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के भीतर जिस प्रकार से आतंक वाली राजनीति चल रही है वहां काम करने वाले कार्यकर्ताओं का दम घुट रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News