चलती सरकारी बस का टायर फटा, यात्री सुरक्षित

गुजरात में वलसाड जिले के नानापौडा क्षेत्र में रविवार को एक चलती सरकारी बस का टायर अचानक फट गया। लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

Update: 2019-11-10 14:09 GMT

वलसाड । गुजरात में वलसाड जिले के नानापौडा क्षेत्र में रविवार को एक चलती सरकारी बस का टायर अचानक फट गया। लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

पुलिस ने बताया कि नासिक से वलसाड की ओर आ रही एसटी बस नानापौडा बस स्टेंड पर रुकने के बाद सुबह धरमपुर के लिए रवाना हुयी। इसी दौरान थोडी दूर पहुंचने पर अचानक बस के एक पहिये की रिंग निकलने से टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित हुयी बस को चालक ने सूझबूझ से तुरंत रोक दिया। जिससे बडा हादसा होने से टल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Full View

Tags:    

Similar News