नाखूनों को खूबसूरत बनाएंगे ये टिप्स
लंबे और खूबसूरत नाखून किसे अच्छे नहीं लगते... नाखून अगर खूबसूरत हों, पूरी तरह से आकार में हों और मजबूत हों, तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है... लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें खूबसूरत कैसे बनाया जा सकता है.. आइए आपको बताते हैं नाखूनों को मजबूत और लंबे कैसे बनाएं ...;
By : देशबन्धु
Update: 2020-08-13 18:43 GMT
बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं. ऐसे में नाखूनों को कभी भी वो शेप मिल ही नहीं पाता जिसकी उम्मीद होती है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं.. कई बार हॉर्मोनल कारणों की वजह से तो कई बार पोषण की कमी के चलते नाखून टूट जाते हैं. तो आइए जानते हैं स्वस्थ नाख़ून के लिए घरेलू नुस्खे.
नाखून सुन्दर बनाने के लिए घरेलू नुस्खे
- लहसुन की कली को नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें. ऐसा करने के 10 दिन के अंदर ही फर्क देखने को मिलेगा.
- नाखूनों पर नीबू रगड़ने से नाखून चमकदार और स्वस्थ रहते हैं.
- नाखूनों पर हफ्ते में एक बार तारपीन के तेल की मालिश करने से नाखूनों को चमक मिलती हैं.
- नारियल के तेल की मालिश करने से नाखूनों की स्वाभाविक चमक और आयु बढ़ जाती है.
- नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए सफेद आयोडीन को सूती कपड़े में भिगोकर नाखूनों पर लगाना चाहिए.
- पत्तागोभी, फूलगोभी और चुकन्दर का सेवन करने से टेढे़-मेढ़े नाखून ठीक हो जाते हैं.
- नाखूनों पर उबले आलू रगड़ने से नाखून की चमक बढ़ती है.