धवन को भूलकर टी-20 में राहुल को आजमाने का वक्त : श्रीकांत

क्रिस श्रीकांत का मानना है कि अब कप्तान विराट कोहली को शिखर धवन को भुलाकर टी-20 ओपन के तौर पर लोकेश राहुल को आजमाना चाहिए क्योंकि धवन टीम को इस फारमेंट के लिए जरूरी फायरपावर प्रदान नहीं कर सके;

Update: 2019-12-06 17:51 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत का मानना है कि अब कप्तान विराट कोहली को शिखर धवन को भुलाकर टी-20 ओपन के तौर पर लोकेश राहुल को आजमाना चाहिए क्योंकि धवन टीम को इस फारमेंट के लिए जरूरी फायरपावर प्रदान नहीं कर सके हैं। धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने लेख में लिखा है, "मेजबान टीम को धवन के स्थान पर टी-20 ओपन के तौर पर लोकेश राहलु को मौका देना चाहिए।"

हाल के दिनों में धवन सीमित ओवरों के क्रिकेट में संघर्ष करते दिखे हैं। इसी कारण धवन को वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है।

श्रीकांत ने लिखा है, "हमें तुरंत तेजी से रन बनाने होंगे और इसके लिए बल्लेबाजी में फायरपावर होनी चाहिए। हां, टीम में कोहली और दूसरे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन शुरुआत खराब रही तो ये टीम को बड़ा योग नहीं दे पाएंगे।"

अब जबकि भारत की नजरें अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर है, उसे ओपनिंग सम्बंधी समस्या का हल खोजना ही होगा और ऐसे विकल्पों पर नजर रखना होगा, जो टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिला सकें।

Full View

Tags:    

Similar News