तिल्दा-नेवरा वासियों को पानी के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान: अमर अग्रवाल
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और लोकसभा सांसद रमेश बैस की अध्यक्षता में आज यहां तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विकास के;
तिल्दा। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और लोकसभा सांसद रमेश बैस की अध्यक्षता में आज यहां तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विकास के लिए करीब 3.5 करोड़ रूपए के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इसमें 96 लाख 78 हजार रूपए की लागत से निर्मित गार्डन और एक करोड़ की लागत से निर्मित टॉऊन हॉल भवन का लोकार्पण तथा एक करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन का भूमिपूजन कार्य शामिल है।
कार्यक्रम तिल्दा-नेवरा नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 स्थित नया गार्डन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बलौदाबाजार के विधायक जनकराम वर्मा, तिल्दा-नेवरा नगरपालिका के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थेे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि तिल्दा-नेवरा नगर पालिका के लिए पिछले तीन सालों में 22 करोड़ रूपये से भी अधिक विकास कार्य कराए गए है। सरकार की नीतियां शहर की आगामी वर्षो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। वर्तमान में नगरीय प्रशासन द्वारा पं. दीनदयाल सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण के लिए नगर पंचायतों को 75 लाख रूपये, नगर पालिकाओं को 1.5 करोड़ रूपये और नगर निगमों को 3.5 करोड़ रूपये की राशि दी जा रही है। उन्होने कहा कि सभी विकास कार्यों में सहभागी बनें।
वर्तमान में राज्य के सभी नगरीय निकाय खुले में शौच से मुक्त हो चुके है। तिल्दा-नेवरा नगर पालिका की पेयजल संकट को दूर करने के लिए पूर्व में ही 14 करोड़ रूपये की राशि जारी की जा चुकी है। इससे अब तिल्दा-नेवरा के लोगों को पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा और उनके घरों तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचेगा।
इस अवसर पर श्रीमती लष्मी वर्माए श्रीमती लष्मी बघेल श्रीमती अदिति बाघमार डॉ पैकरा ढालेंद्र वर्मा राजेश बंछोरए देवेंद्र अग्रवाल रमेश रिंकू अग्रवाल पवन अग्रवाल संदीप वर्मा संतोष छाबड़िया दिलीप वर्मा अमिष अग्रवालए इंदर कोटवानी मनीष शर्माए निखिल जैन राजकुमार ठाकुर ठाकुर राम वर्मा विकास कोटवानी अनिल शर्माए सूरज नारायण शर्मा दीपक शर्मा विजय वैष्णव राजेश कोटवानी सूंदर पंजवानी दिनेश पंजवानी घनश्याम अग्रवाल घनश्याम मिर्झा राजेन्द्र केशरवानी मोती ज्ञान चांदनी राजेश विनय अग्रवाल श्रीमती वंदना वर्मा जागृति वर्माए पायल शुशीला वर्मा नंदनी गौरी बाई वर्मा सर्वेश्वर तिवारी सहित भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंच संचालन गोपाल वर्मा व आभार सी एम ओ राजेन्द्र पात्रे द्वारा किया गया।