अमेरिका का धैर्य उ. कोरिया पर समाप्त: व्हाईट हाउस
व्हाईट हाउस के प्रवक्ता ने आज कहा कि हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की चीन दौरा का मकसद यह था कि उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक धैर्य की हमारी नीति अब समाप्त हो चुकी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-21 10:46 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाईट हाउस के प्रवक्ता ने आज कहा कि हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की चीन दौरा का मकसद यह था कि उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक धैर्य की हमारी नीति अब समाप्त हो चुकी है।
प्रवक्ता सीन स्पिसर ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किये गये रॉकेट इंजन के परीक्षण पर टिलरसन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था। श्री टिलरसन ने एशिया की पहली यात्रा के मद्देनजर चीन गये थे जिसमें उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर उन्होंने चिंता प्रकट किया था।