टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन
सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफ़ी चर्चित रही थीं।;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-23 10:43 GMT
गोवा। टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफ़ी चर्चित रही थीं।
भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी।