पाकिस्तान में टिकटॉक पर एक बार फिर से लगा प्रतिबंध

पाकिस्तान में सिंध उच्च न्यायालय ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाये जाने के करीब तीन महीने बाद फिर से प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश दिये;

Update: 2021-06-29 16:07 GMT

कराची।  पाकिस्तान में सिंध उच्च न्यायालय ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाये जाने के करीब तीन महीने बाद फिर से प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश दिये हैं।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद सोमवार को यह आदेश दिये। न्यायालय ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया और उन्हें टिकटॉक ऐप को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।

याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायालय में अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा कि वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो अनैतिक तथा इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ हैं और इसीलिए पेशावर उच्च न्यायालय ने पहले टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Tags:    

Similar News