बाघ-शावक मौत मामला: 2 डिप्टी रेंजर सहित 4 निलंबित
मध्यप्रदेश के शहडोल -उमरिया की सीमा में करंट लगाकर मारे गए दो बाघ और एक शावक के मामले में दो डिप्टी रेन्जर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 17:45 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल -उमरिया की सीमा में करंट लगाकर मारे गए दो बाघ और एक शावक के मामले में दो डिप्टी रेन्जर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर मान सिंह और मोईन खान के अलवा दो बीट गार्ड अजय सिंह तथा नरेश सिंह को उनके पद से निलम्बित कर दिया गया।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में दोनों बीट गार्ड की लापरवाही पाई गयी और उनके ऊपर डिप्टी रेन्जर द्वारा मामला दबाने पर उनको भी निलम्बित कर दिया गया है। अब पूरे मामले की विभाग द्वारा विधिवत जांच की जाएगी।