जातिवाद के आधार पर नहीं योग्य प्रत्याशी देखकर टिकट दी जाएगी: भंसाली

  इस बार प्रदेश मे भाजपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आमने सामने होंगे;

Update: 2018-02-09 16:08 GMT

गरियाबंद।  इस बार प्रदेश मे भाजपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आमने सामने होंगे। यह चुनाव सीधे रमन सिंह और अजीत जोगी के बीच होगा। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी स्वयं राजनांदगांव से डॉ रमनसिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेगे।

इसकी अधिकृत घोषणा 11 फरवरी को पार्टी के संस्थापक एवं सुप्रीमो स्वंय अजीत जोगी प्रदेश के लाखो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे राजनांदगांव मे आयोजित आमसभा मे करेंगे। उक्त बाते छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीतिन भंसाली ने स्थानीय विश्राम गृह मे पत्रकारो से चर्चा के दौरान कही। इस दौरान युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी मेमन, राकेश तिवारी तथा राघोबा महाड़िक भी मौजुद थे। 

भंसाली ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश मे छत्तीसगढियो की सरकार बने, जो छत्तीसगढ़ के गरीबो, दलितो, आदिवासियो का विकास कर सके और 15 वर्षो से प्रदेश मे काबिज भाजपा सरकार के कुशासन से राज्य को मुक्ति दिला सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की आत्महत्या, बेरोजगारी, शराबखोरी, भ्रष्ट्राचारी और कमीनखोरी मे डुबी हुई। यह सबसे दुखद बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा तथा उनके पुत्र अभिषेक सिंह के लोकसभा क्षेत्र मे ही सबसे अधिक किसानो ने आत्महत्या की है। वही मुख्यमंत्री के गृह ग्राम मे हाल मे एक बेरोजगार युवक ने आत्महत्या कर ली।

उन्होने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका अदा करने मे कमजोर साबित हुई कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका छोड़ अजीत जोगी को मुद्दा बनाकर पूरे प्रदेश मे प्रपंच कर रही है। उन्होने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार फर्जी प्रकरण दर्ज कर जोगी जी को फंसाने का हर संभव प्रयास किया जाता है। इसके बाद भी जोगी जी सारे प्रकरणो से बाईज्जत बडी रहे। 

गरियाबंद जिला मे जनता कांग्रेस को मजबुत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं दोनो विधानसभा मे सर्वे के आधार पर मजबुत दावेदार को टिकट दी जाएगी। यह पुछे जाने पर कि जोगी कांग्रेस चुनाव मे जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट वितरण करेंगी क्या इस पर उन्होने कहा जातिवाद के आधार पर नही योग्य प्रत्याशी को टिकट दी जाएगी। इस अवसर पर बिसहुआ हरित, गफुर खान, योगेश बघेल, अश्वनी सिन्हा, पोषण वर्मा, निरंजन प्रधान, धरम यादव, रूपचंद ध्रुव, छगन यादव, हरीश साहू, अजय देवांगन आदि उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News