आईएएस अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से ठगों ने की डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग

उत्तर प्रदेश में आईएएस व नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर पहले साइबर ठगों ने हजारों रुपय निकाल लिए और जब कार्ड को ब्लॉक किया गया तो मेल कर बिटकॉइन के रूप में रंगदारी मांगने लगे.;

Update: 2022-12-02 17:22 GMT

Cyber Crime: IAS अफ़सर के क्रेडिट कार्ड से ठगों ने की ऑनलाइन शॉपिंग

नमागी गंगे के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट को हैक कर ठगो ने की खरीदारी

विदेशी वेबसाइट से डॉलर में भुगतान करके ठगो ने की डेढ़ लाख की शॉपिंग

ठगी का शिकार बनाने के बाद धमकी भरे ईमेल से ठगों ने अफ़सर को डराने का किया प्रायस

खरीदारी के साथ बिटकॉइन में ठगो ने IAS अधिकारी से मांगी रंगदारी

IAS अनुराग श्रीवास्तव के स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड से ठगो ने शॉपिंग की और रुपए निकाले

पीड़ित IAS ने साइबर थाने में दर्ज़ कराया ठगी कैसे।।

Tags:    

Similar News