बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत, एक घायल
तेलंगाना में खम्मम जिले के मुदिकोंदन गांव में कल शाम को बिजली गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 16:03 GMT
खम्मम । तेलंगाना में खम्मम जिले के मुदिकोंदन गांव में कल शाम को बिजली गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया।
पुलिस ने बताया कि खेत में काम करने गये चार युवक बारिश होने पर पेड़ के नीचे चले जहां बिजली गिरने से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया।
मृतकों के नाम श्रीनू (20), प्रवीण (19),नवीन (19) हैं। बिजली की चपेट में आकर झुलस गये गोपी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिये सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।