महोबा सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 युवकों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना कार सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि इतने ही घायल हो गए;

Update: 2020-07-26 03:57 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना कार सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि इतने ही घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बरा नाला के छतरपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उनके तीन साथी कार में ही फंस गये।

उन्होंने बताया कि कार को काटकर उसमें सवार लोगो को को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि कार सवार युवक बांदा जिले के निवासी बताये गए है। मृतकों में सचिन अवस्थी, विपिन दुबे और जारुल मिस्त्री शामिल है। घायलों में अमित दीक्षित, रामाशीष बाजपेयी तथा राहुल रिछारिया गंभीर रूप से घायल है। तीनों को कानपुर मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया है। दुर्घटना का कारण कार चालक के नशे में होने की बात सामने आई है।

Full View

Tags:    

Similar News