तेलंगाना में नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
तेलंगाना में सिद्दिपेट जिले के वरीकोलु में आज नदी में डूब जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 13:35 GMT
सिद्दिपेट । तेलंगाना में सिद्दिपेट जिले के वरीकोलु में आज नदी में डूब जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि ये युवक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में पवित्र स्नान के लिए में गये थे। मृतकों की पहचान निखिल, प्रशांत और वराप्रसाद के रूप में की गयी है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।