सूरत में अवैध चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
गुजरात में सूरत शहर के पूणा क्षेत्र में अवैध चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-25 16:16 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के पूणा क्षेत्र में अवैध चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रघुवीर सीलियम मार्केट के निकट खड़े तीन लोगों की तलाशी ली गयी। इस दौरान उनसे 472 ग्राम चरस बरामद करके तीनों को पकड़ लिया गया।
उनकी पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी लाडुनाथ का. (23), प्रकाश उर्फ सूरज नू. जाजड (20) और सूरत के वराछा निवासी जिग्नेशभाई ह. ठाकुर (24) के रूप में की गयी है। बरामद चरस की कीमत 2,36,000 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सिलसिले में तीन अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।