तीन वाहन चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में पुलिस ने तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-01 14:24 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में पुलिस ने तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने आज यहां बताया कि पुलिस ने कल रात वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर मोहम्मद शकील ,श्याम शंकर उर्फ़ पिविल और प्रवेश कुमार से पूछताछ की और उनके कब्जे से बिना नम्बर की चार मोटरसाइकिल,एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और तीन हजार रुपये बरामद किये ।
गिरफ्तार अभियुक्ताें ने पुलिस को बताया कि वे लूट की मोटरसाइकिलों को फर्जी नेम प्लेट लगाकर सस्ते दामों में बेच लेते हैं। मोहम्मद शकील के खिलाफ प्रतापगढ और फैजाबाद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी,लूट और आर्म्स एक्ट में लगभग नौ मुकदमें दर्ज है। सभी को जेल दिया गया है।