माली में तीन संरा शांतिदूतों की हत्या, चार घायल

माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरता मिशन (मिनुस्मा) के तीन शांतिदूतों की पैट्रोलिंग के दौरान भारी विस्फोटक उपकरण से हत्या कर दी गयी;

Update: 2020-05-11 09:13 GMT

बामाको। माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरता मिशन (मिनुस्मा) के तीन शांतिदूतों की पैट्रोलिंग के दौरान भारी विस्फोटक उपकरण से हत्या कर दी गयी है।

मिनुस्मा ने बयान जारी कर बताया कि इस हमले में चार अन्य शांतिदूत घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मिनुस्मा के प्रमुख माहमात सालेह अनादिफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे कार्यतापूर्ण कृत्य करार दिया।

अनादिफ ने कहा,“हम इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान करने की पूरी कोशिश करेंगे और उन्हें इस कृत्य के लिए सजा देंगे।” माली में राजनीतिक प्रक्रियाओं का समर्थन करने के लिए 2013 में मिनुस्मा को तैनात किया गया था।


 

Full View

Tags:    

Similar News