श्रमिकों को लेकर मध्य प्रदेश से तीन ट्रेन जाएगी पश्चिम बंगाल
प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से तीन विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल जाएंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-29 17:05 GMT
भोपाल । प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से तीन विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल जाएंगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आगामी 2 जून को भोपाल और इंदौर से तथा 6 जून को रतलाम से ट्रेन जाएंगी। सरकार ने पश्चिम बंगाल जाने के इच्छुक श्रमिकों से कोविड संबंधी विशेष पोर्टल पर उपलब्ध 'श्रमिक विशेष ट्रेन पंजीयन' विकल्प में जाकर अपना एवं अपने सहयात्रियों का पंजीयन करवाने का अनुरोध किया है।