जम्मू में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में आज सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-06 10:42 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में आज सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी।
आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था और फिर उन लोगों को चुनौती दी गई।
प्रवक्ता ने कहा कि उन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ स्थल के आसपास तलाशी अभियान जारी है।