अफगानिस्तान में हवाई हमले में तालिबान के तीन आंतकवादी मारे गए
अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में आज हवाई हमले में तालिबान के तीन आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी सूचना दी
By : एजेंसी
Update: 2019-08-03 10:40 GMT
काबूल । अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में आज हवाई हमले में तालिबान के तीन आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी सूचना दी।
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “आज फराह प्रांत में मुल्लाह अब्दुल बारी के ठिकाने पर हवाई हमला किया गया जिसमें अब्दुल बारी के अलावा अन्य दो लोगों की भी मौत हो गयी।” मंत्रालय ने कहा कि यह हवाई हमला प्रांत के खाक सदीफ जिले में किया गया था।