5 साल में 3 बार एयर स्ट्राइक, दो स्ट्राइक की जानकारी दूंगा: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने बताया कि वह दो एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देंगे लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे;
मंगलूरू। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बारे में बड़ा खुलासा करके सबको चौका दिया है।
आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलूरु में बताया कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर तीन बार एयर स्ट्राइक किया है और कामयाबी हासिल की है।
साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि वह दो एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देंगे लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे।
बतादें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकीयों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी।
जिसका नतीजा यह है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की तरफ से अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पुलवामा आतंकी हमले के बहाने सेना के शौर्य की सराहना की।