मध्य गुजरात के खंभात शहर में तीन मंजिली इमारत गिरी
गुजरात के मध्यवर्ती आणंद जिले के खंभात शहर में कल देर रात एक तिमंजिली इमारत धराशायी हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 13:33 GMT
आणंद। गुजरात के मध्यवर्ती आणंद जिले के खंभात शहर में कल देर रात एक तिमंजिली इमारत धराशायी हो गयी।
राज्य में बरसात के इस मौसम में हालांकि मकान और दीवार गिरने की घटनाओं में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है पर सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि झंडा चौक इलाके में स्थित इस भवन में पहले एक सरकारी बैंक हुआ करता था। अब इसमें कोई नहीं रहता। मकान और दीवार आदि गिरने से अब तक वडोदरा में चार, अहमदाबाद में सात, मोरबी में आोठ, भरूच में तीन और खेडा जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटनाएं उन्हीं इलाकों में हुई हैं जहां हाल में भारी वर्षा हुई है।