महाशिवरात्रि पर्व पर जूनागढ़ के लिए तीन विशेष ट्रेनें
गुजरात में महाशिवरात्रि पर्व पर राजकोट, सत्ताधर और सोमनाथ से जूनागढ़ के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी तथा तीन ट्रेनों में चार-चार अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
राजकोट। गुजरात में महाशिवरात्रि पर्व पर राजकोट, सत्ताधर और सोमनाथ से जूनागढ़ के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी तथा तीन ट्रेनों में चार-चार अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वी. के. टेलर ने गुरुवार को बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट सोमनाथ और सत्ताधार स्टेशनों से जूनागढ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है।
राजकोट-जूनागढ़, राजकोट से 18,19 और 21 फरवरी को 17.10 बजे चलकर जूनागढ़ 20.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में 18, 19 एवं 21 फरवरी को जूनागढ़ से 21.20 बजे चलकर राजकोट 23.40 बजे पहुंचेगी। सोमनाथ-जूनागढ़, 17 से 21 फरवरी तक (कुल पाँच दिन) सोमनाथ से 20.30 बजे चलकर जूनागढ 22.20 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जूनागढ से 23.20 बजे चलकर सोमनाथ 01.30 बजे पहुंचेगी। जूनागढ़-सत्ताधर, मीटर गेज सेक्शन में 17 फरवरी से 21 फरवरी तक जूनागढ़ से सताधर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन जूनागढ़ से 10:50 बजे चलकर सताधार स्टेशन पर 12:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सताधर से 13:15 बजे चलकर जूनागढ़ स्टेशन पर 14:50 बजे पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त तीन जोड़ी ट्रेनों में भी चार–चार सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे। तदनुसार 17 से 21 फरवरी तक ट्रेन संख्या 22957/22958 वेरावल-अहमदाबाद तथा 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदावाद तथा 59507/59508 सोमनाथ-राजकोट पैसेंजर ट्रेनों में उक्त चार अतिरिक्त जनरल कोच लगेंगे।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस वर्तमान में अहमदाबाद-राजकोट के मध्य निरस्त होने के कारण ये अतिरिक्त चार कोच राजकोट-सोमनाथ के बीच चलेंगे।