अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर गाजियाबाद के खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात चैकिंग के दौरान दबोचा;
तस्करों के पास से नकली शराब बनाने के उपकरण बरादम
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर गाजियाबाद के खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात चैकिंग के दौरान दबोचा।
खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमे बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब के साथ खोडा आ रहे हैं जिस पर पुलिस ने इतवार पुस्ता के टी पॉइंट पर चेकिंग अभियान चलाया तो यह तीनों के पास से पुलिस को 288 पव्वे अंग्रेजी, 20 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ-साथ पुलिस को एक प्लास्टिक कैन में चार लीटर अमिश्रित शराब, एक प्लास्टिक बाल्टी, एक प्लास्टिक की कीप, मग ओर करीब एक किलो यूरिया खाद बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर विक्की, ओमप्रकाश, लाल सिंह निवासी खोड़ा यह तीनों तस्कर वांछित चल रहे थे।
तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम तीनों दिल्ली व हरियाणा से शराब लाकर उसको ड्रम में डालकर उसमे यूरिया खाद व अन्य मिश्रण मिलाकर शराब की मात्रा को बढ़ा लेते है और फिर उस शराब को खाली पव्वे व बोतलों में भरकर सस्ते दामों पर बेचते हैं जिससे हमें अधिक मुनाफा होता है ओर उन रुपए से हम अपने सोक पूरे करते हैं।
गौरतलब करने वाली बात यह है कि अगर पुलिस पहले ही इन शराब तस्करों व बेचने वालों के खिलाफ सख्त व उनकी रोज धरपकड़ करती तो शायद खोडा में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत नहीं होती, लेकिन खोडा पुलिस के लिए यह कहावत सटीक बैठती हैं कि देर से आए पर दुरुस्त आए।
खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब लाकर गाजियाबाद के खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि शराब तस्करी के चलते शहर में कई परिवार शराब की लत के चलते अपने प्रियजनों को खो चुके है।