गुजरात में वर्षा के बीच दीवार गिरने से तीन बहनों की मौत
गुजरात के भरूच जिले में आज वर्षा के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से तीन बहनों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 11:23 GMT
भरूच । गुजरात के भरूच जिले में आज वर्षा के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से तीन बहनों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि वागरा थाना क्षेत्र के नादिडा गांव में मकान गिरने से पीनल, जीनल और कृष्णा नाम की तीन बहनों की मलबे में दब कर मौत हो गयी जबकि उनके माता पिता मामूली रूप से घायल हो गये।