आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख
हरियाणा के अंबाला शहर में उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में आज भीषण आग लगने से तीन दुकानें देखते ही देखते जलकर राख हो गईं;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 15:20 GMT
अंबाला। हरियाणा के अंबाला शहर में उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में आज भीषण आग लगने से तीन दुकानें देखते ही देखते जलकर राख हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट कहा जा रहा है लेकिन दुकान मालिकों का कहना है कि उनका किसी के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था जिसके चलते उनकी दुकानों में आग लगवाई गई है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है।
मौके पर पहुंची अंबाला सिटी और कैंट की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अब तक करीब छह गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गाया ।
दुकान मालिक रॉबिन ने कहा कि पूरे सामान सहित दुकानें भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं ।