कर्नाटक :चुनावी ड्यूटी में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

कर्नाटक के बगलकोटे में आज सुबह ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में मालापुर चौराहे के पास चुनावी ड्यूटी पर जा रहे तीन पुलिस अधिकारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी;

Update: 2018-05-10 13:51 GMT

बगलकोटे। कर्नाटक के बगलकोटे में आज सुबह ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में मालापुर चौराहे के पास चुनावी ड्यूटी पर जा रहे तीन पुलिस अधिकारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि मारे गये पुलिस अधिकारी बेंगलुरु से चुनावी ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में उनकी जीप की एक वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी। मृतकों की पहचान उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) बालेगोड़ा (55) सीपीआई केएस शिवा स्वामी (54) और जीप चालक वेणुगोपाल (24) के रूप में की गयी। 

पुलिस के दोनों अधिकारी बेंगलुरु की विशेष सीआईडी शाखा में कार्यरत थे। बगलकोट ग्रामीण के पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआइना कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News