एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय व रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा पुणे महाराष्ट्र में स्थित बनेर रोल बॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है;

Update: 2022-11-28 04:11 GMT

ग्रेटर नोएडा। एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय व रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा पुणे महाराष्ट्र में स्थित बनेर रोल बॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के तीन रोल बॉल खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश कि सीनियर टीम में हुआ है।

ये प्रतियोगिता 27 नवम्बर से 1 दिसंबर तक चलेगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के 20 राज्यों की टीम भागीदारी करेगी। इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र के आधार पर समय अनुसार आवेदन करने से हुआ है। उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ ने चयन पत्र गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर को जारी कर दिया है।

मोहित दलगीर ने बताया कि हमारे जिले के तीन खिलाड़ी में से एक खिलाड़ी “ मिलिन्द शर्मा” सीनियर बालक यूपी टीम का कप्तान की भूमिका निभाएगा। पहले भी रोल बॉल खेल में चार बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से स्वर्ण पदक जीत चुका है व स्केटिंग के अन्य खेलो में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कई बार पदक जीते है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग कोच भी है।

वर्तमान में समसारा वर्ल्ड स्कूल व जीडी गोयनका स्कूल में स्केटिंग कोच के पद पर कार्य कर रहे है। दूसरे खिलाड़ी रोहन चौहान बरोला गाँव के निवासी है यूपी सीनियर टीम में गोलकीपर के लिए चयनित किए गए है और रोलर स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके है। जीबी नगर रोल बाल टीम के मुख्य गोल कीपर है।

तीसरी खिलाड़ी बालिका वर्ग में विधि बंसल सीनियर जिला बालिका टीम की मुख्य खिलाड़ी है अक्टूबर में ऑल इण्डिया रोल बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वर्तमान में क्वीन कार्मल स्कूल मे स्केटिंग कोच के पद पर कार्यरत है।

ये तीनो खिलाड़ी 23 नवंबर से उत्तर प्रदेश टीम के साथ आगरा में अभ्यास कैम्प में अभ्यासरत थे, कैम्प के बाद उत्तर प्रदेश की दोनों टीम पुणे के लिए रवाना हो चुकी।

Full View

Tags:    

Similar News