कौशांबी में सड़क किनारे से सो रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला,दो की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में आज तड़के इलाहाबाद-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के तीन सदस्यों;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 17:38 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में आज तड़के इलाहाबाद-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया, जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानपुर की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क किनारे घर के सामने सो रहे एक ही परिवार के तीनों लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तिलोकपुर निवासी 48 वर्षीय कौशल्या और उसके 18 वर्षीय बेटे राजेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 16 वर्षीय रविंद्र घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करा दिया गया है।