सीतामढ़ी में गोली मारकर तीन लोगों कि हत्या
बिहार में सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में अपराधियों ने आज दो युवक समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 13:29 GMT
सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में अपराधियों ने आज दो युवक समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि अख्ता गांव निवासी मोहम्मद सलमान खान (20) और मोहम्मद एजाज खान (18) मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मुन्ना खान के घर प्रवेश कर गये और उसकी पत्नी की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूतना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।