एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक रूप से किया आत्महत्या
गुजरात में सूरत के सरथाणा क्षेत्र में आज कथित रूप से एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 15:45 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत के सरथाणा क्षेत्र में आज कथित रूप से एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस निरीक्षक एन डी चौधरी ने बताया कि सुबह मजेस्टीका हाइट्स निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों ने इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान विजयभाई वघासिया (35) , उनकी पत्नी रेखाबेन (30) और वीर (4) के रूप में हुयी है।
उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा गया है कि कर्ज बढ़ जाने से परेशान होकर यह कदम उठाया है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।