गोवा में दो कारों की टक्कर से तीन लोगों की मौत
गोवा में आज एक पुल पर दो कारों में हुई टक्कर से तीन लोगों की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 13:51 GMT
पणजी। गोवा में आज एक पुल पर दो कारों में हुई टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार घटना उस समय की है जब चोपडेम-शिओलिम पुल पर एक परिवार के छह लोग एक समारोह में जा रहे थे।
घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और स्थानीय लोगों ने घटना का शिकार हुए दोनों वाहनों में से एक में आग लगा दी।
कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गयी।