हुबली एक्सप्रेस पर चट्टानें  गिरने से 3 यात्री घायल

 महाराष्ट्र में सोमवार को खंडाला घाट के पास भूस्खलन के बाद एक पहाड़ के चट्टान हुबली एक्सप्रेस पर गिर जाने से तीन यात्री घायल हो गए;

Update: 2017-08-21 12:41 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को खंडाला घाट के पास भूस्खलन के बाद एक पहाड़ के चट्टान हुबली एक्सप्रेस पर गिर जाने से तीन यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हालांकि इस घटना से ट्रेनों के आवागमन में कोई व्यवधान नहीं पड़ा।

मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे लोनावाला-कर्जत रेलखंड के बीच उस समय हुई जब ट्रेन खंडाला मंकी हिल्स से गुजर रही थी।मध्य रेलवे के प्रवक्ता नरेंद्र पाटिल ने आईएएनएस को बताया, "चट्टान एस-4 कोच पर गिरा। लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर ट्रेन एक घंटे देरी से पहुंची।" 

पाटिल ने कहा कि घायलों को कल्याण रेलवे अस्पताल ले जाया गया। दो को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक शख्स अब भी सदमे में है।हुबली एक्सप्रेस रोजाना कर्नाटक के हुबली और महाराष्ट्र के मुंबई के बीच चलती है। 
 

Tags:    

Similar News