तमिलनाडु में एसी गैस लीक होने से तीन लोगों की दम घुटने से मौत
तमिलनाडु में चेन्नई के कोयाम्बेडु में मंगलवार को एयर कंडीशनर से गैस का रिसाव होने के कारण एक परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 14:24 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के कोयाम्बेडु में मंगलवार को एयर कंडीशनर से गैस का रिसाव होने के कारण एक परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि श्रवणन, उनकी पत्नी कलइअरासी और उनका आठ वर्षीय पुत्र कार्तिकेयन सो रहे थे, तभी यह घटना हुई। गहरी नींद में होने के कारण उन्हें गैस रिसाव का पता नहीं चल सका और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।