दिल्ली से आए तीन व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी कस्बे में दो नागरिक और अमलाई रेल्वे कॉलोनी में एक नागरिक आज कोरोना ग्रस्त पाए गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 16:33 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी कस्बे में दो नागरिक और अमलाई रेल्वे कॉलोनी में एक नागरिक आज कोरोना ग्रस्त पाए गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय ने बताया कि तीनो मरीज दिल्ली से आए थे। उनके साथ आए 5 अन्य व्यक्तियों के नमूने लिए गए, जो सभी निगेटिव पाए गए, इससे लगता है कि ज्यादा सम्पर्क नहीं बढ़ पाया है। इन्हें मिलाकर अब शहडोल में कुल मरीजों की संख्या 20 तक पहुंच गयी है।