ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मृत्यु
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर लालपुल के पास आज ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 13:43 GMT
कटिहार। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर लालपुल के पास आज ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि लालपुल के पास कुछ लोग रेल पटरी पार कर रहे थे तभी सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगो की कटकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि दो शवों को स्थानीय लोग उठाकर अपने साथ ले गये जबकि एक शव तालाब में गिर गया।घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। शव तालाब से बाहर निकाला जा रहा है।