सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 3 घायल

आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के बापुलपडू मंडल में कोडुरुपडु गांव में अाज एक कार के एक लाॅरी से टकरा जाने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-01-26 05:02 GMT

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के बापुलपडू मंडल में कोडुरुपडु गांव में अाज एक कार के एक लाॅरी से टकरा जाने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। 

पुलिस ने बताया कि कार सवार बाेधु रामबाबू, बड्डी वेंकटेश्वर राव, जी संगमेश्वर कार से एलुरू की तरफ जा रहे थे और चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह लॉरी से टकरा गई ।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई अौर तीन घायलों को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News